उत्तराखंड में भू कानून के नाम पर उजाड़ने का षड्यंत्र: अरविंद यादव

उत्तराखंड में भू कानून के नाम पर उजाड़ने का षड्यंत्र: अरविंद यादव

बाजपुर। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा उत्तराखण्ड में भू क़ानून के नाम पर तराई को उजाड़ने की कथा रची जा रही अगर कोई नया भूक़ानून लागू होता है तब पहाड़ का विकास भी समाप्त हो जाएगा है। जबकि पूर्व में ही उत्तराखंड में जो भू क़ानून लागू है उसमे बाहरी व्यक्ति को घर बनाने हेतु 2700 वर्ग फीट ज़मीन ख़रीदने का कानून है।इससे बिना सरकार की धाँधलेबाज़ी के कोई अधिक ज़मीन नहीं क्रय कर सकता।

एक तरफ़ सीएम देश एव अन्य प्रदेश में जाकर उत्तराखण्ड में निवेश करने हेतु आने का निवेदन कर रही है। उत्तराखंड में भू कानून बनाया गया तो बाहरी राज्यों के बड़े कॉर्पोरेट एवं उद्योगपति अपने उद्योग उत्तराखंड में नहीं लगा पाएंगे जिसकी वजह से उत्तराखंड में गहरी समस्याएं खड़ी हो जाएगी।

उत्तराखंड के विकास के लिए अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को यहां पर उद्योग लगाने के लिए जमीन दी जाएगी जब भी यहां पर विकास सक्षम हो पाएगा।वही सीएम धामी द्वारा भू क़ानून बनाने की बात कर रहे है।समाजवादी पार्टी नये भू कानून का पूर्ण रूप से हर कदम पर विरोध करेगी।

The Daily Bharat Express

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *