अज्ञात वाहन की टक्कर से कक्षा पाँच की छात्रा की हुई मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से कक्षा पाँच की छात्रा की हुई मौत



देवरनियां। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के गाँव आसपुरखेडा की एक छात्रा की अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार कर फरार हो गया । जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई ।


देवरनियां के गांव आसपुरखेड़ा निवासी कक्षा पाँच की छात्रा राधिका गाँव के पास साम के समय लगभग छः बजे नहर पर बच्चों के साथ खेल रही थी । उसी समय किसी अज्ञात वहान आया और छात्रा के टक्कर मार कर फरार हो गया, छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई ।

उधर बच्चों की चीख पुकार से गाँव के लोग घटना स्थल पहुँचे और पुलिस को सूचना दी । कि एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया । सूचना पर तुरन्त पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा है। अभी इस मामले मे परिजनो ने तहरीर नहीं दी है।


इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्ट माडम के लिए बरेली भेज दिया है । मृत्यक छात्रा के परिजनो ने अभी तहरीर नहीं दी है, तरहरीर आने पर रिर्पोट दर्ज कर ली जायेगी ।

The Daily Bharat Express

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *