बड़े ही धूमधाम से निकली मेरी बहेड़ी मेरी अयोध्या, महाद्वीपोत्सव जन जागरण यात्रा

बड़े ही धूमधाम से निकली मेरी बहेड़ी मेरी अयोध्या, महाद्वीपोत्सव जन जागरण यात्रा


बहेड़ी। नगर में भाजपायों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरी बहेड़ी मेरी अयोध्या के अंतर्गत महाद्वीप उत्सव जन जागरण यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली यात्रा में जय श्री राम के ध्वज के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए गए यात्रा का नगर वासियों ने जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया।

कस्बा बहेड़ी में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार महाद्वीपों सब जन जागरण यात्रा रामलीला ग्राउंड से डीजे की पर जय श्री राम बा अयोध्या के गीतों की धुन पर नगर में निकली जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

जन जागरण यात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर राजपाल पेट्रोल पंप नैनीताल रोड होते हुए पंजाबी कॉलोनी के रास्ते डाकखाना रोड मीना बाजार पुनहाना रोडवेज होते हुए केसर मिल फाटक को पार करते हुए सिंह गोटिया के बालाजी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।

यात्रा में शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक लाखन, संघ संचालक आलोक, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाभी जायसवाल आदि ने कस्बा वासियों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप उत्सव का दीपावली मनाने की अपील की।

इस दौरान नगर वासियों ने यात्रा में चल रहे लोगों का पुष्प वर्षा का स्वागत किया। यात्रा देखकर ऐसा लग रहा था की पूरी बहेड़ी श्री राम की लहर में डूब गई है। हर कोई जय श्री राम के नारे लगा रहा था।

इस दौरान राष्ट्रीय सांग्स स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक लखन विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जिला संचालक आलोक पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा सुरेश गंगवार राहुल गुप्ता सुनील रस्तोगी अतुल गर्ग राजेंद्र सुरेंद्र सिंह शरद, पुनीत, नवल, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, प्रदीप, सभासद तरुण कालरा, मोहन सिंह, ओम प्रकाश, शांति पाल सुरजीत सिंह, बिट्टू पिपलानी सहित हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।

The Daily Bharat Express

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *