आंवला नगरपालिका परिषद की और से चला अतिक्रमण अभियान

आंवला। आज नगरपालिका की ओर से नगर मे बजीरगंज अड्डे से पक्का कटरा होते हुए छोटी बाजार से सरगम रिसोर्ट अतिक्रमण अभियान में जिसमें 15 लोगो की रसीदें काटी गई।
इस अभियान में रजनीश तिवारी, आर.आई.सजीव मौर्य रजीत मौर्य, राजा गौर शर्मा, अनिल, आदिल शेख मीडिया प्रभारी चेयरमैन, वैभव तिवारी ,सौरभ , दीपक, मनीष आदि कर्मचारी मौजूद रहे।